आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ की. इस मैच को लेकर फैन्स का क्रेज देखने लायक रहा. टीम इंडिया के समर्थन में भारी संख्सा में क्रिकेट फैन्स स्टेडियम पहुंचे. साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान की क्षमता 17000 हजार है, लेकिन इससे ज्यादा दर्शक पहुंचे. बता दें कि वर्ल्ड कप-2019 की शुरुआत 30 मई से हुई है, लेकिन अभी तक किसी भी मैच में इतने क्रेजी फैन्स नजर नहीं आए थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेशक अच्छा नहीं रहा है, लेकिन इस मैच में फैन्स को टीम इंडिया से बहुत उम्मीद है. वर्ल्ड कप में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 3 दक्षिण अफ्रीका और एक भारत ने जीता है. हालांकि आईसीसी के पिछले 5 टूर्नामेंट में भारत हर बार जीता है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के बाद से वर्ल्ड कप का फीवर चढ़ने लगा है. अभी तक हुए मुकाबलों में फैन्स में इतन क्रेज नहीं दिखा था. साउथेम्प्टन के रोज बाउल मैदान में टीम इंडिया के फैन्स अलग-अलग लुक में नजर आए. बच्चों के साथ बड़े भी तिरंगा लेकर स्टेडियम पहुंचे और टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया.
आईसीसी ने कप्तान विराट कोहली की एक किंग वाली फोटो ट्वीट की है. इसमें कोहली एक हाथ में बैट और दूसरे में बॉल लिए हुए हैं. उनके सिर पर मुकुट है और उनकी ड्रेस भी राजा वाली है. इस वर्ल्ड कप में सबकी नजर टीम इंडिया और दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली पर है, जिन्होंने कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप में डेब्यू किया है.
टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी मिली, जिसका फायदा उसे मिला. दर्शक भी गदगद दिखे. गैलरी में मौजूद दर्शकों ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखी.