भारत को दूसरा वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर उनके करीबी दोस्त ने एक दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि हम धोनी को पहले आतंकवादी कह कर बुलाते थे.
धोनी के साथी रहे सत्य प्रकाश ने स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत में कहा, 'हम एमएस धोनी को आतंकवादी कहते थे. वह 20 गेंदों में ही 40-50 रन जड़ देते थे. लेकिन देश के लिए खेलने के बाद से वह साधू बन गया और उसने अपनी सोच बदल ली. वह बहुत जल्दी सीखता है.'
बता दें कि सत्यप्रकाश ने ही खड़गपुर स्टेशन पर रेलवे में धोनी की नौकरी लगवाने में भूमिका निभाई थी. धोनी पर बनी बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में सत्यप्रकाश की भूमिका को दिखाया गया है.
सत्यप्रकाश ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'धोनी ने पहले शायद ही कभी कप्तानी की हो. मगर देखिए उसने किस तरह महान खिलाड़ियों की कप्तानी की. वह हमेशा हिंदी में बात करता था, लेकिन अब धड़ल्ले से अंग्रेजी बोलता है. हम दोस्तों ने कभी उसकी क्षमता को अच्छी तरह से नहीं समझा.'
सत्यप्रकाश इस समय खड़गपुर प्रीमियर लीग के उद्घाटन एडिशन में खेल रहे हैं. बता दें कि फिलहाल एमएस धोनी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और इस महीने के अंत में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त हैं.
15 साल के क्रिकेट करियर में इस पूर्व कप्तान ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. एशिया कप भी अपने नाम कर चुके हैं. इसके साथ ही उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट में नंबर एक भी आ चुकी है. जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया, तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनकी अगुवाई में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते हैं, जिसमें 2007 (टी-20), 2011 (वर्ल्ड कप) और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है.
धोनी 2019 में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे. क्रिकेट फैन को धोनी से वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
फिल्म एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी में खड़गपुर में उनके रूम पार्टनर रहे धनबाद के क्रिकेटर सत्यप्रकाश कृष्ण का किरदार बॉलीवुड कलाकार संजय ने निभाया था.