प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को टीम इंडिया के क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ वाला बल्ला भेंट किया. दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है.
इस बैट पर कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी के ऑटोग्राफ हैं.
मालदीव के खेल मंत्री अहमद महलूफ ने बीसीसीआई से मालदीव की क्रिकेट को गोद लेने की अपील की है. महलूफ ने कहा कि जिस तरह बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को गोद लिया था, उसी तरह हमारी भी मदद करेगा.
खेल मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स के मामले में भारत से काफी मदद मिली है. हमारी बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ सफल मुलाकात हुई है. भारत का समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है.
विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि क्रिकेट के क्षेत्र में भारत कई तरीके से मालदीव की मदद कर सकता है. इनमें एक क्रिकेट स्टेडियम बनाना है, जिसके लिए आर्थिक मदद भी दी जा सकती है.