7 अप्रैल से आईपीएल सीजन 11 का आगाज होने वाला है. अपने पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस से धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स दो-दो हाथ करेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपनी तैयारियां पूरी कर मुंबई पहुंच चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मिडिया पर शेयर की है.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो इस साल अपने जलवे बिखरते नजर आएंगे. हाल ही में ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'चेन्नई मेरे लिए दूसरे घर जैसा है, वहां जाकर दिल को बेहद खुशी मिलती है.'
आईपीएल शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन रह गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 2 बार धोनी की अगुवाई में IPL चैंपियन रह चुकी है. IPL 2010 और 2011 का खिताब चेन्नई ने ही जीता था. चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेल चुके धोनी ने अब तक IPL के 159 मैचों में 3561 रन बनाए हैं. इस दौरान नाबाद 70 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. वॉटसन के आने से चेन्नई की टीम को और भी संतुलन मिला है.
चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया है. धोनी की अगुवाई में टीम का पहला मकसद IPL 11 का खिताब अपने नाम करना है.
टीम में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स भी शामिल हैं, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.