हापुड़ में यूट्यूबर वंशिका पर अपनी मां और परिवार के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. वंशिका अपनी मां बंटी पर मकान और प्लॉट का बैनामा मैनेजर हिमांशु के नाम कराने का दबाव बना रही थी. मां को गालियां देते और पीटते हुए वंशिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.