धौलपुर जिले में महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में सामने आया कि अवैध संबंधों के शक में पति ने ही अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी. मृतका की उम्र करीब तीस वर्ष बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार आरोपी पति को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसी वजह से वह पिछले तीन दिनों से लगातार उसके साथ मारपीट कर रहा था.