रशिया और भारत के बीच संबंध कई वर्षों से गहरे और मजबूत रहे हैं. रशिया ने हमेशा भारत का समर्थन किया है और भारत भी रशिया को अपना विश्वसनीय मित्र मानता है. वर्तमान समय में, पुटिन जी भारत आने वाले हैं, जिससे दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि की उम्मीद है. आगामी दो से चार वर्षों में व्यापार को सौ बिलियन डॉलर तक पहुंचाने की योजना है. इस व्यापार में खासतौर पर रक्षा क्षेत्र और नागरिक परमाणु ऊर्जा जैसे अहम हिस्से शामिल होंगे.