इमरान मसूद ने कहा कि बीजेपी ने यह दावा किया है कि भारत एक हिंदू सभ्यता और संस्कृति वाला हिंदू बहुल देश है जहां का प्रधानमंत्री केवल हिंदू ही हो सकता है. यह दावा किया गया कि यह बात संविधान में भी लिखी हुई है. हालांकि, संविधान में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है. व्यावहारिक रूप से भी यह एक मुश्किल बात लगती है. इस विषय पर चर्चा की जा रही है कि क्या वास्तव में संविधान में प्रधानमंत्री की धार्मिक पृष्ठभूमि पर कोई प्रतिबंध है या नहीं.