रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की टीम की विशेष जानकारी प्रस्तुत है. पुतिन के करीबी अधिकारी जिन्हें सिलोविकी कहा जाता है, खासतौर पर केजीबी में सेवा कर चुके वरिष्ठ अधिकारियों का समूह है. ये अधिकारी पुतिन के सभी महत्वपूर्ण फैसलों में सलाह देते हैं और उनके भरोसेमंद सहयोगी हैं. निकोला पत्रुशव, सगे नारिश, एलेक्जेंडर बोर्निको, सर्गेई शोइगू और सरगेई लावरोव जैसे नेता इस टीम के प्रमुख सदस्य हैं.