यूपी के हाथरस जिले में साड़ियों से भरे कंटेनर में आग लग गई. कंटेनर सूरत से आया था. बिजली का तार टूटने से इसमें आग लग गई. चालक आग की लपटों से घिरे कंटेनर को शहर से दूर ले गया ताकि आम लोगों को नुकसान न हो उसने करीब आठ किलोमीटर गाड़ी चलाई.