केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने गांव के लोगों के साथ पिकनिक मनाते हुए नजर आ रहे हैं. नए साल के मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश पहुंचे. जहां उन्होंने अपने पैतृक गांव में ही नया साल मनाया. वीडियो में किरेन रिजिजू को नदी किनारे पिकनिक मनाते हुए देखा जा सकता है. पिकनिक की कई तस्वीरें और वीडियो किरेन रिजिजू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की हैं इस वीडियो में नदी के किनारे किरेन रजिजू अपने गांव के लोगों के साथ लंच का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों को किरेन रजिजू का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. देखें ये वीडियो.