महाराष्ट्र में चुनावों के दौरान नए राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे बीएमसी चुनाव में एक साथ आने वाले हैं और दोनों भाई आज दोपहर बारह बजे अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. पवार परिवार के चाचा और भतीजे भी इस गठबंधन में शामिल होने की संभावना है. वहीं शिंदे ने भाजपा के साथ फॉर्मूला अंतिम रूप दे दिया है. ठाकरे बंधु महाराष्ट्र की मराठी अस्मिता और राजनीति में नई ऊर्जा के साथ अपने विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं.