Baaghi 4 में टाइगर श्रॉफ का नया मस्कुलर लुक चर्चा में है. उनके फिटनेस कोच नितेश शर्मा ने बताया कि टाइगर ने 7-8 महीने की मेहनत, 4000+ कैलोरीज वाली स्ट्रिक्ट डाइट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्म की. उनकी डाइट में 600g राइस, 400g चिकन, 200g फिश, अंडे, शकरकंद और ओट्स शामिल थे. साथ ही मार्शल आर्ट, जिमनास्टिक, डांस और कार्डियो सेशंस भी उनके रूटीन का हिस्सा रहे.