अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में 16 वर्षीय आकाश की दर्दनाक मौत हो गई. आकाश की मां सीताबेन मेघाणीनगर में चाय की टपरी चलाती हैं. हादसे के वक्त आकाश दोपहर में वहीं टपरी पर सो रहा था और उसकी मां चाय बना रही थीं. तभी तेज धमाके के साथ प्लेन क्रैश हुआ जिससे आग फैल गई आकाश की चाची काजल ने बताया कि सोते हुए आकाश आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. देखें...