बिहार के दरभंगा जिले के शिशो रेलवे हाल्ट पर दरभंगा–पटना पैसेंजर ट्रेन में शनिवार को सफर कर रहे छात्रों पर कुछ बदमाश युवकों ने बेल्ट, लाठी और डंडों से हमला कर दिया. वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ बच्चे ट्रेन की बोगी में घुसकर छात्रों को पीटते हैं और पीड़ित छात्र जान बचाकर कभी प्लेटफार्म तो कभी कोच के अंदर भागते हैं. यह मारपीट प्लेटफॉर्म तक पहुंच गई, जहां बदमाश लगातार पीछा करते रहे. पीड़ित छात्र ने पहचान छिपाकर बताया कि यह रोजाना की घटना है.