उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर दुष्यंत पर छात्रा ने आरोप लगाया है कि देर रात उसे फोन करता और गंदी-गंदी बातें कर कपड़े उतारने का दबाव बनाता था. वीडियो कॉल भी करता था. अगर वह रिसीव नहीं करती थी तो प्रैक्टिकल में नंबर कम कर देंने या फेल करने की धमकी देता. छात्रा के परिजनों ने जाट महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज में पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है.