सूरज पंचोली ने खुलासा किया है कि उनके पिता आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बावजूद मां जरीना वहाब ने कभी तलाक लेने का फैसला नहीं किया. सूरज ने माना कि उनकी मां चाहतीं तो बहुत पहले जा सकती थीं, लेकिन पिता के साथ रहना उनका खुद का फैसला है. जरीना भी पहले कह चुकी हैं कि वो बेटे की खातिर खुद को तकलीफ में नहीं डालना चाहती थीं.