जवाहर रोजगार योजना का नाम बाद में कांग्रेस ने बदल दिया. इससे पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का कोई अपमान नहीं हुआ. हमारा संकल्प है ग्रामीण कल्याण का और संपूर्ण विकास का. जैसा महात्मा गांधी ने कहा था, एक स्वावलंबी और विकसित गाँव होना चाहिए. इस योजना में इसका प्रावधान है जो केवल कागजों में नहीं बल्कि क्रियान्वित भी है. केंद्र सरकार इस योजना पर पचानवे हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च कर रही है, जिससे गांवों का समग्र विकास हो रहा है.