जयपुर के मानसरोवर इलाके में एक स्कूल वैन जो स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी, उसे तेज रफ्तार से आ रही सूव कार ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल वैन लगभग पंद्रह फीट दूर जाकर पलट गई। उस वैन में दस बच्चे सवार थे जिनमें से छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में वैन का ड्राइवर भी घायल है। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।