रूस में दुनिया की पहली न्यूक्लियर पावर्ड मिसाइल. अन्य क्रूज मिसाइलों के मुकाबले इस मिसाइल का खासियत ये है कि इसे न्यूक्लियर रिएक्टर से चलाया जाता है जिससे यह लंबी दूरी तय कर सकती है. अक्टूबर के परीक्षण में इस मिसाइल ने लगभग चोदह हजार किलोमीटर की दूरी तय की और पंद्रह घंटे तक हवा में रही. इसकी उड़ान जमीन से पचास से हज़ार मीटर की ऊंचाई तक हो सकती है.