रूस लगातार अपने स्ट्रैटेजिक बमवर्षक Tu-160 व्हाइट स्वान को पिच कर रहा है. रूस चाहता है कि भारत इस बॉम्बर को खरीदे. इस बॉम्बर के भारत आने से एयरफोर्स की ताकत तो बढ़ेगी ही आसपास के देशों में रणनीतिक संतुलन बना रहेगा. आइए जानते हैं इस विमान की ताकत और इसके आने से मिलने वाला फायदा.