रूस के फेल मून मिशन Luna-25 ने चांद की सतह पर करीब 33 फीट चौड़ा गड्ढा बना दिया है. ये गड्ढा लूना-25 के तेजी से टकराने की वजह से बना है. इस बात की पुष्टि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने की है. नासा ने इसे लेकर दो तस्वीरों का एक कॉम्बो जारी किया है. देखें ये वीडियो.