झारखंड में काम कर रहे पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी मजदूर की रहस्यमय मौत के बाद मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में भारी तनाव फैल गया. मृतक की पहचान तीस वर्षीय अलई शेख के रूप में हुई है, जो सुजापुर कुमारपुर ग्राम पंचायत का निवासी था. वह परिवार का पालन-पोषण करने के लिए झारखंड में फेरी लगाकर सामान बेचता था. गुरुवार को उसका शव एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला.