अमेरिका क्यों ग्रीनलैंड को लेकर इतना उत्सुक है इसके पीछे कई कारण हैं. पहला और मुख्य कारण सैन्य दृष्टि से आर्टिक ओशन में चीन और रूस पर नजर रखना है. ग्रीनलैंड का स्थान यूरोप और रूस के बीच सैन्य निगरानी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दूसरा कारण है ग्रीनलैंड में मौजूद दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन जैसे रारे अर्थ मटीरियल्स जो अत्यंत कीमती हैं.