साल 2023 में सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये के गुलाबी नोटों की पूरी वापसी अब तक नहीं हो सकी है..हालांकि, ज्यादातर नोट RBI के पास वापस आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इतना वक्त बीतने के बाद अभी भी 5817 करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार के नोटों की वापसी नहीं हो सकी है..