मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम एक प्रोफेसर की ट्रेन में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार आलोक कुमार सिंह नामक प्रोफेसर एक निजी कॉलेज में पढ़ाते थे. ट्रेन में सफर के दौरान उनकी किसी यात्री से कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने मलाड स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही उन पर हमला कर दिया. आरोपी ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.