प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के तिआनजिन में होने वाले SCO समिट में शामिल हो सकते हैं. यह दौरा 2020 के गलवान संघर्ष के बाद पीएम मोदी की पहली चीन यात्रा हो सकती है. चीन ने उनके स्वागत की पुष्टि की है। इस समिट को अब तक की सबसे रणनीतिक SCO बैठक माना जा रहा है.