गाजियाबाद से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां 6 वर्षीय मासूम बच्ची शिफा को उसके ही माता-पिता ने पीट-पीट कर मार डाला. बच्ची का शव घर में पड़ा मिला. जिसके शरीर पर चोटों के कई गहरे निशान पाए गए. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मामला वेवसिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत डासना के मोहल्ला बाजीगिरान की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर वेवसिटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीएससी अस्पताल डासना भेजा. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गई थी. पुलिस ने बच्ची के पिता अकरम और सौतेली मां निशा परवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.