देश के 131 ख्यातिनामों को पद्म सम्मान से नवाजा गया है. मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किया गया है. इनके साथ ही वामपंथी नेता बीएस अच्युतानंदन को भी यह सम्मान मिला है. धर्मेंद्र का हाल ही में निधन हुआ, जिसके बाद फिल्म जगत में कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया. यह सम्मान उनकी यादगार उपलब्धियों और कला क्षेत्र में योगदान की गवाही है. पद्म सम्मान भारत सरकार की ओर से दी जाने वाली एक उच्च नागरिक सम्मान है, जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों को दिया जाता है.