UP सरकार में मंत्री और सहयोगी ओपी राजभर ने मदरसों में ATS की जांच पर अपनी राय दी है. उन्होनें कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दें पर यदि ATS मदरसों की जांच के लिए अनुमति मांगी है तो सरकार इसे मंजूरी देगी. जांच का अधिकार एटीएस का है, जबकि अनुमति देने का अधिकार सरकार का है.