अब मेट्रो में बर्थडे पार्टी, प्री-वेडिंग शूट के साथ छोटी पार्टियां की जा सकेंगी, नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMRC) ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. मेट्रो के कोच में जन्मदिन, प्री-वेडिंग या फिर कोई भी छोटी पार्टी करने का मौका मिलेगा. हालांकि इसके लिए एनएमआरसी की कुछ शर्तों का पालन करना ही होगा, अगर पार्टी मेट्रो की रोजाना की टाइमिंग पर होनी है या फिर रात के 11 बजे से दो बजे तक होनी है तो इसका विकल्प भी आपको चुनने के लिए मिलेगा, जानकारी के मुताबिक एक कोच में ज्यादा से ज्यादा 50 लोग रह सकते हैं, देखिए ये रिपोर्ट.