मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए रविवार को देश भर में आयोजित नीट की परीक्षा में कई राज्यों में फर्जीवाड़ा सामने आया है. बाड़मेर में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाला एक युवक गिरफ्तार हुआ है जो अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने इसके अलावा भी सॉल्वर गैंग के कई लोगों को पकड़ा है जो पैसे लेकर दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे.