बिहार में नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मुख्य सरगना राकेश रंजन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार के पटना से रॉकी की गिरफ्तारी के बाद उसे सीबीआई की 10 दिनों की हिरासत में भेजा गया है. इसके साथ ही पटना और कोलकाता में उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, ऐसे में रॉकी से पूछताछ के दौरान पेपर लीक मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.