ऑपरेशन महादेव सेना की सामर्थ्य का एक मजबूत उदाहरण है. इस अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि जो भी हथियार मुहैया कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया कि भारत में सर्वदलीय सहमति है और प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान को सही मायनों में एक्सपोज कर चुका है. भारत के सामने खड़ा होना पाकिस्तान के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा.