जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नार्को-टेरर नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस और CRPF 162 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में पिता पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया गया है, जो इलाके में सक्रिय हाइब्रिड आतंकियों के लिए नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों की आपूर्ति का काम कर रहे थे.