मुरादाबाद में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक-युवती की निर्मम हत्या की गई. दोनों अलग-अलग समुदाय से थे और एक ही गांव में रहते थे. तीन दिन पहले घर से निकले दोनों लापता थे. लड़की के भाइयों ने दोनों की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया. पुलिस ने अफवाहों से बचते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है. हत्या में प्रयुक्त फावड़ बरामद हुआ है और दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की गहन जांच जारी है.