शिंदे और उनके चारों ओर चल रही खबरों की स्थिति को समझना जरूरी है. मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री के बीच चल रही राजनीतिक उठा पटक से मीडिया में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. हाल ही में कैबिनेट की एक आखिरी बैठक हुई थी जो चुनाव और आचार संहिता से पहले थी. इस दौरान शिंदे ने तबियत खराब होने के कारण बैठक में हिस्सा नहीं लिया. मीडिया में उनके बहिष्कार की खबरें आईं जिन्हें साफ करते हुए बताया गया कि वे बैठक से इसलिए अनुपस्थित रहे क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं थी.