दिल्ली के मुबारकपुर की शर्मा कॉलोनी में पिछले छह महीने से गंदे पानी और मलबे की समस्या जटिल हो गई है. यहां की मशीनें मलबा सीधे पानी में फेंक रही हैं, जिससे इलाके की सफाई प्रभावित हो रही है और कालोनी की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इस स्थिति के तहत हजारों लोग असुविधा का सामना कर रहे हैं.