मोहन भागवत का कहना है कि सभ्यता और मानव इतिहास के नए शोध बताते हैं कि यह लगभग दो लाख वर्षों पुराना है. समय के परिवर्तन के साथ हमारी सोच और परंपराएं भी बदली हैं लेकिन जिन बुनियादी एकताओं से हम शुरू हुए थे, वे आज भी कायम हैं. जिन्हें आज हम हिंदू कहते हैं या जिन्हें हिन्दू धर्म से जोड़ा जाता है, उनकी शुरुआत बहुत पुरानी है. हिन्द नाम जो आज प्रचलित है, वह बाद में अस्तित्व में आया. धर्म का अर्थ संहिता और नियम है, और सनातन धर्म की उत्पत्ति जंगलों और खेती की प्रणालियों से जुड़ी हुई है.