एक्टर मनोज जोशी का कहना है कि छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनने से स्थानीय कलाकारों, उद्योगों और परिवहन के साथ-साथ होटेल व्यवसाय को भी फायदा होगा. इस क्षेत्र के प्राकृतिक और अनछुए लोकेशंस भारतीय सिनेमा और क्षेत्रीय फिल्म को नई पहचान देंगे. छत्तीसगढ़ सरकार और फिल्म विकास निगम के इस निर्णय से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि हरियाली और विविध लोकेशंस शूटिंग के लिए बेहतरीन विकल्प प्रदान करते हैं.