उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. घघरुआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा. किशोर लगातार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ ने उसे तालीबानी सजा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. किसी ने इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.