कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया है. इस दौरान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में राहुल गांधी ने अपने पास 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है. हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी ने 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रुपये की चल संपत्ति जबकि 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति की घोषणा की है.