जिला परिषद के चुनावों में कई सीटों पर नजदीकी मुकाबला देखने को मिला है. संगरूर जिले के फगवाला में कांग्रेस ने केवल पांच वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. मुक्तसर साहब के कोट भाई जोन में भी कांग्रेस ने इकतालीस वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इसके अलावा ब्लॉक समितियों जैसे फतेहगढ़ साहब के लखनपुर वार्ड में तीन वोटों से, जालंधर के गिल में तीन वोटों से, लुधियाना के बाजरा में तीन वोटों से और गुरदासपुर के छगुवाल में चार वोटों से कांग्रेस विजयी रही.