सूरज ने इतिहास की सबसे ताकतवर सौर लहर छोड़ी है, जिसे ISRO के Aditya-L1 स्पेसक्राफ्ट ने कैप्चर किया है. ये भयानक X Class की सौर लहर थी. इसका असर दुनिया भर के संचार सिस्टम, सैटेलाइट्स, पावर ग्रिड और नेविगेशन सिस्टम पर पड़ सकता है. ये सौर लहर X 8.7 तीव्रता का विस्फोट था.