गाजा दो तरफ इजरायल से घिरा है जबकि इसके पश्चिम में समंदर और दक्षिण में मिस्र है. गाजा का पूरा इलाका पांच शहरों बंटा है. गाजा की कुल आबादी 21 लाख है. गाजा पट्टी पर साल 2007 से हमास का नियंत्रण है. हमास के आने के बाद से यहां खूनी संघर्ष बढ़ गया है.