ईरान अपनी सबसे बड़ी ताकत बैलिस्टिक मिसाइल के साथ-साथ अपनी नेवल पावर को भी पूरी तरह से सशक्त कर रहा है. उसने अपने अंडरग्राउंड मिसाइल बेस को पलटवार के लिए तैयार किया है. साथ ही अमेरिकी यूएसएस अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर और उसके स्ट्राइक ग्रुप को निशाना बनाने के लिए कादिर क्लास और फतेह क्लास पनडुब्बियों को स्टेट ऑफ हार्मोन में तैनात किया गया है.