बिग बॉस के घर में हाल ही में सारा अरफीन खान ने अपने दो मिसकैरेज के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें जुड़वां बच्चे हुए थे. लेकिन तब पति अरफीन उनके पास नहीं थे. सारा ने कहा, 'जब मेरी बच्चे पैदा हुए थे तब अरफीन को लंदन से इंडिया एक सेमिनार अटेंड करने जाना पड़ा था. उन्होंने आगे कहा, 'जुड़वां बच्चे, वो भी शादी 10 साल और दो मिसकैरेज के बाद'. देखें वीडियो.