नौगांव पुलिस स्टेशन के बाहर लोकल कमिटी के प्रेसिडेंट तारिक साहब ने कल शाम को हुई घटना के बारे में बताया. करीब ग्यारह बजकर बीस मिनट पर एक बड़ा धमाका हुआ, जिसे समझने में सबको समय लगा. कई लोग अलग-अलग बातें कर रहे थे, लेकिन बाद में यह पता चला कि पुलिस थाना में कुछ गंभीर घटना हुई. जहां आग और धुआं था वहां लोग भागे और जब तारिक साहब वहां पहुंचे तो स्थिति विकट थी.