इन दिनों भारत और अमेरिका दोनों जगह समोसे की चर्चा हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद समोसा कॉकस मजबूत हुआ है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में एक समोसा कांड हो गया है, जिसने सूबे की सरकार में हलचल पैदा कर दी. समोसा कांड होने के बाद इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई. अब जांच की रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें सामने आया है कि मुख्यमंत्री के लिए समोसा और केक मंगवाया गया था, लेकिन वो कर्मचारियों को सर्व कर दिया गया.