बागपत में एक साधारण टकराव से शुरू हुआ मामूली विवाद तेजी से हिंसा में बदल गया. पीली जैकेट पहने युवक ने गुस्से में हेलमेट को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बागपत में पहले भी विवाद हो चुका है और अब इस बार हेलमेट युद्ध की तस्वीरें सामने आई हैं. सुरक्षा उपकरण हेलमेट को भी गुस्से में हथियार बना दिया गया.